Defending Champions Mumbai Indians take on arch-rivals Chennai Super Kings in the IPL 2021 match number 27 on Saturday at the Arun Jaitley Stadium, Delhi.The clash between Mumbai and Chennai - two of the most successful franchises in the history of the league - is always one of the most sought after contests. The level of intensity on the field between these two champion teams is always high as they try to get the better of each other.
आईपीएल 2021 में आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार था, शनिवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर शनिवार को आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस एक दूसरे के सामने होंगी, दोनों टीमों की इस सीजन यह पहली भिड़ंत है, यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, पांच बार की चैंपियन मुंबई अभी तक अपनी पुरानी लय में नहीं लौट पाई है, वह 6 मैच खेलकर सिर्फ 3 में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि पिछली बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई चेन्नई इस बार अपनी पूरी लय में दिख रही है, चेन्नई की टीम यहां मुंबई को हराकर अपना दम जरूर दिखाना चाहेगी। आईये जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
#IPL2021 #CSKvsMI #PlayingXI